/sootr/media/post_banners/ee1e637d4e6fde016c12b6725e1f35bbd8eb932ebf7cb05713426699318fcc95.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में जिला पंचायत के वार्ड नंबर 2 से प्रत्याशी गायत्री गोंटिया ने निर्वाचन कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि मतगणना के बाद उनसे कहा गया था कि वे जीत गई हैं। प्रत्याशी का दावा है कि इसकी सूचना भी जारी की गई और समाचार पत्रों में भी उनकी जीत के समाचार छापे गए
लेकिन 15 जुलाई को वार्ड क्रमांक 2 के सदस्य का प्रमाण पत्र आशा गोंटिया को थमा दिया गया। प्रत्याशी ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और पुनर्मतगणना की मांग की है।
प्रशासन की सफाई हमने नहीं की कोई घोषणा
इस आपत्ति पर तहसीलदार स्वाति सूर्या ने बताया कि मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई थी। मतगणना के दौरान जरूर गायत्री को नाम में किसी प्रकार का भ्रम हो गया होगा। दो नंबर वार्ड से आशा मुकेश गोंटिया ही विजयी हुई हैं और वोटों में भी करीब 1073 वोटों का अंतर है।
मतदान के बाद ही हुई थी मतगणना
दरअसल पंचायत चुनाव के मतदान के बाद ही हर मतदान केंद्र में मतगणना की गई थी। हालांकि चुनाव परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की गई। हालांकि शिकायतकर्ता गायत्री गोंटिया को विजयी प्रत्याशी से हजार से कम मत मिले हैं।