इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के मुहाड़ी गांव में मुनादी फॉल पर रविवार को 6 दोस्त पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान सभी दोस्त पहाड़ी के नीचे कुंड में नहाने चले गए। नहाते समय गहरे पानी में जाने के कारण छात्र हसन (18) पिता दिलबर खान और नाजिम (18) पिता इलियास खान पानी में डूब गए।
अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रूका
एनडीआरएफ की टीम ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दोनों छात्रों को पानी में ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन दोनों को देर रात तक कोई पता नहीं चला। रात में अंधेरा ज्यादा होने के कारण एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया है। सोमवार सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के बाद दोनों छात्रों की तलाश की जाएगी। डीएसपी अजय वाजपेयी ने बताया कि हसन और नाजिम पानी में डूब गए है। साथ में मौजूद दोस्त तालीम अमन व अन्य दो दोस्तों ने ग्रामीणों को सहायता के लिए बुलाया। जिसके बाद से दोनों छात्रों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक सभी छात्र थे। इनमें से NIIT की तैयारी और 12 वीं की पढ़ाई कर रहे थे।