New Update
/sootr/media/post_banners/2bd75c6e0698c2b2abedbc9b917957b283da4cfae10dccd2c60ea5ec5483d7c5.png)
मध्यप्रदेस में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रोफेसरों की ट्रांसफर सूची जारी की। सूची में 24 लैक्चरर्स की नई पोस्टिंग की गई है। इनमें 50 फीसदी महिलाएं है। मध्यप्रदेश में ट्रांसफर से बैन हटने के बाद उच्च शिक्षा विभाग में ट्रांसफर हुए है। इस लिस्ट में लेक्चरर के अलावा 2 लाइब्रेरियन के नाम भी शामिल हैं।