कमलनाथ का CM को पत्र: महंगाई से जनता त्रस्त, सरकार राहत पैकेज जारी करे

author-image
एडिट
New Update
कमलनाथ का CM को पत्र: महंगाई से जनता त्रस्त, सरकार राहत पैकेज जारी करे

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर राहत पैकेज की मांग की है। कमलनाथ ने लिखा कि कोरोना महामारी के कारण लोगों की आर्थिक गतिविधियों रूकी हुई है। ऐसे में प्रदेश की जनता महंगाई से पीड़ित है। सरकार को आर्थिक गतिविधियों में ढील देनी चाहिए। लेकिन सरकार संपत्ति की खरीदी पर कलेक्टर गाइडलाइन में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव लाई है। इससे जनता पर वित्तीय भार बढ़ेगा। उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है कि संपत्ति की खरीदी-बिक्री की वर्तमान दरों को कम करके जनता को राहत दे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर गाइडलाइन में 20 प्रतिशत की कमी करके कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत दी थी।

सियासत