New Update
/sootr/media/post_banners/eb697299a8b8e04becf76b2e4162bfe5cd9812811c78e8574563539b10018863.png)
छतरपुर के विजावर थाना क्षत्र के महुआझाला गांव में 6 लोगों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सभी सदस्य एक ही परिवार के थे।
पूरी घटना
Advertisment
दरअसल, टैंक खोलने के लिए घर का एक सदस्य टैंक में उतरा जिसे करंट लगा, उसे बचाने के लिए घर का दूसरा सदस्य टैंक में उतर गया। इसी तरह 5 लोगों को बचाने के चक्कर में छः लोगों की मौत हो गई। टैंक में पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी। घटना सुबह 8 बजे की है घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डायल हंड्रेड की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। 6 लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी।