गणतंत्र दिवस: 1-10वीं कक्षा के बच्चे शामिल नहीं होंगे, परेड में नहीं होगा ये दल

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
गणतंत्र दिवस: 1-10वीं कक्षा के बच्चे शामिल नहीं होंगे, परेड में नहीं होगा ये दल

मध्यप्रदेश शासन ने इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस के लिए निर्देश जारी किए है।जिसके चलते परेड में एनएसएस, स्काउट-गाइड व शौर्यादल को शामिल नहीं करने का निर्णय लिया है। शिक्षण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा 1 से 10वीं तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे।



परेड में शामिल नहीं होंगे NSS, स्काउट-गाइड और शौर्यादल: राजधानी भोपाल सहित सभी जिलों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा। राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन लाल परेड ग्राउंड भोपाल में होगा। कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू होगा। इसमें पुलिस, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल, जेल वार्डन, सीआईएसएफ, आरएएफ व सीनियर एनसीसी छात्रों की टुकड़ियां शामिल होंगी। 



जिला मुख्यालय के आयोजन: गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश किया जाएगा। परेड का आयोजन सिर्फ जिला मुख्यालयों पर ही होगा। जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत कार्यालयों में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा व राष्ट्रगान होगा। ऐसे जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत जहां प्रशासकीय समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।


SHIVRAJ SINGH CHOUHAN MP schools CM parade परेड एनएसएस NSS corona guideline Republic day 2022 गणतंत्र दिवस 2022 Scout Guide Shaurya Dal MP गाइडलाइन स्काउट-गाइड शौर्यादल