New Update
/sootr/media/post_banners/5e116394946cbd4e667abb679077dc799d691d33909210e9fc5b9509b1436dc5.png)
छतरपुर जिले के बमीठा थाना इलाके में बुधवार को आठ-दस नकाबपोश बदमाशों ने युवा व्यापारी और उसके पिता पर जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने व्यापारी की लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। गुंडों के खौफ की वजह से सैंकड़ों लोगों की भीड़ पिटाई को मूकदर्शक बनकर देखती रही। घटना स्थल बमीठा थाने से चंद कदम दूर है। फिर भी पुलिस थाने को इसकी भनक तक नहीं लगी।
व्यापारियों में डर का माहौल
Advertisment
नकाबपोश गुंडे मोटरसाइकिल में सवार होकर आए और बीज भंडार व्यापारी दीपक गुप्ता और उसके पिता को घायल करके फरार हो गए। घटना स्थल से थाना नजदीक होने के बाद भी पुलिस ने तत्काल कोई एक्शन नहीं लिया। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। थाने के सामने व्यापारी की पिटाई के बाद व्यापारियों में डर का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि हम मामले की जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us