तीखे तेवर: दिग्विजय बोले- मोदी सत्यानाशी; राम मंदिर ट्रस्ट भ्रष्टाचारी, जांच कराएं

author-image
एडिट
New Update
तीखे तेवर: दिग्विजय बोले- मोदी सत्यानाशी; राम मंदिर ट्रस्ट भ्रष्टाचारी, जांच कराएं

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 26 जून को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। गुना में दिग्विजय ने मोदी को सत्यानाशी बताया। बोले- मैंने पहले ही कहा था, मोदी जहां जाएंगे, सत्यानाश करेंगे। दिग्विजय ने हंसते हुए मीडिया से ये भी कहा कि दे दी न आपको हेडलाइन।

भाजपा को मिला भ्रष्टाचार का अवसर

राम मंदिर के लिए जमीन खरीदी के कथित घोटाले पर उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि आपदा को अवसर बनाया जाए, अब उन्होंने आस्था को भी अवसर बना लिया। कुछ ही घंटों में जमीन की कीमत में करोड़ों का अंतर आ जाता है। रामानंद ट्रस्ट को मंदिर की जिम्मेदारी न सौंपकर एक अलग ट्रस्ट बना लिया गया। इसमें बेचने वाले भी वही हैं, खरीदने वाले भी वही और गवाह भी वही हैं। हम तो पहले से ही कह रहे हैं, मंदिर निर्माण नेताओं का काम नहीं है। उसमें ऐसे व्यक्ति चंपत राय को रखा है, जो विश्व हिन्दू परिषद् में रहते हुए एक के दो करते रहे हैं। न तो पहले के 1400 करोड़ का हिसाब दिया, न अब दे रहे हैं। इसमें सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में लेते हुए सिटिंग जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनानी चाहिए। रामालय ट्रस्ट को ये भूमि सौंपी जाए।

पहले घोषणा करते हैं, फिर समझ नहीं आता क्या कह दिया

दिग्विजय यह भी बोले कि राहुल गांधी ने पहले ही कह दिया था कि सुनामी आने वाली है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री कहते रहे कि हमारे देश में इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। कोरोना आया तो पीएम बड़ी-बड़ी बातें करते रहे। कहते रहे कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, हम 21 दिन में कोरोना से जंग जीत लेंगे, लेकिन बाद में क्या हुआ, यह पूरे देश ने देखा है। पूरा देश आज भी कोरोना से मुक्त नहीं हो पाया है। पहले कह दिया कि कोरोना से मरने वालों को 4 लाख रुपए देंगे, फिर उसका नोटिफिकेशन ही वापस ले लिया। पीएम पहले निर्णय ले लेते हैं। उसके बाद सोचना शुरू करते हैं। बाद में उन्हें समझ आता है की क्या कह दिया।

मुझ पर केस दर्ज करे

दिग्विजय ने खुद के खिलाफ ट्विटर पर बढ़ रही बयानबाजी पर कहा कि मुझे पाकिस्तानी-तालिबानी समर्थक बताया जा रहा है, अगर मैं ऐसा हूं तो केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है और अगर प्रमाण हैं तो मुझ पर केस दर्ज क्यों नहीं करती?

विश्वास सारंग पर बोला हमला

दिग्विजय ने मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विश्वास सारंग के पिता कैलाश मेरे अच्छे मित्र थे, लेकिन विश्वास सारंग ने भद्दा बयान क्यों दिया, ये उन्हें किसने सिखाया, वही बता सकते हैं, क्योंकि कैलाश सारंग ने तो उन्हें ऐसा नहीं सिखाया होगा। जब मैं मुख्यमंत्री था जब विश्वास मुझ से क्या-क्या काम करवाने आते थे, ये मैं नही बता सकता।

बयान वॉर