New Update
/sootr/media/post_banners/3c136ce587af6a3e2f62ec76b1b3fe5b1fd73a28b9741c129d4f2b9701ed60d0.png)
इंदौर सांसद शंकर लालवानी की पत्नी अमिता लालवानी का आज दोपहर निधन हो गया है। वे काफी समय से बीमार थी। पिछले दिनों उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर किया जाएगा। कई भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है।