/sootr/media/post_banners/27f2b5f9e5b3d5aaf228dbccac8375026415564112018b3a5716a15c6386f261.png)
भोपाल. यहां दानिश कुंज (DK-1) इलाके में 18 जुलाई को भीषण सड़क हादसे में एक 44 साल की महिला की मौत हो गई। श्वेता त्रिवेदी (44) के सिर पर डंपर निकल गया। श्वेता अपने पति शैलेष त्रिवेदी के साथ दानिश कुंज आई हुई थीं। वे स्कूटी पर पीछे बैठी हुई थीं। संतुलन बिगड़ने के चलते वे शायद नीचे गिरी और पीछे से आ रहा डंपर उनके सिर पर से निकल गया। हादसे की तस्वीरें इतनी भयानक हैं कि हम आपको दिखा नहीं सकते।
ऐसे हुआ हादसा
करीब 7 बजे श्वेता और शैलेष दानिश कुंज से मेन रोड की तरफ जा रहे थे। तभी शायद बैलेंस बिगड़ा और दुर्घटना हो गई। शैलेष दानिश कुंज के पास ही सागर एन्क्लेव में रहते हैं। उनके दो छोटे बच्चे हैं। हादसे के बाद शैलेष विक्षिप्त से हो गए थे। वे कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे। आसपास के रहवासियों ने पुलिस को फोन किया। कुछ ही देर में अस्पताल ले जाया गया।
जिम्मेदार कौन?
दानिश कुंज इलाके की मेन रोड काफी साल से खराब थी। 2019 में इसे सीमेंटेड रोड (सीसी) बनाया गया। करीब एक महीने पहले यहां सीवेज पाइपलाइन डाली गई। ठेका गुजरात की किसी कंपनी को दिया गया था। इसके चलते फिर सड़क खोदी गई। पाइपलाइन डालने के बाद खानापूर्ति के लिए आनन-फानन में सड़क भर भी दी गई। सड़क खुदने और काम होने के बाद उसे भरे जाने के तरीके से रहवासी परेशान थे, क्योंकि अब आधी सड़क चलने लायक ही नहीं रह गई थी। जब काम चल रहा था, तब कोई अफसर नजर नहीं आया। लोग इसी बात को लेकर डरे हुए थे कि बारिश में कोई हादसा हो सकता है।
पॉश कॉलोनी है दानिश कुंज
भोपाल के कोलार रोड स्थित दानिश कुंज पॉश कॉलोनी मानी जाती है, लेकिन पूरी कॉलोनी में रात में अंधेरा ही रहता है, क्योंकि स्ट्रीट लाइट्स नहीं है। इसी अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ महीने पहले एक युवती के साथ ज्यादती की कोशिश हुई थी। युवती ने आरोपी से रहम की भीख मांगते हुए कहा था कि जान से मत मारो, चाहो तो रेप कर लो।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की थी
DK-1 में रहने वाले गिरीश सक्सेना ने बताया कि 16 जुलाई को बेतरतीब खुदाई और उससे होने वाली परेशानी को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी थी, पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।