धार में इंजीनियर के लिए इंसाफ की मांग: कर्मचारी संगठनों ने विरोध में की कलमबंद हड़ताल

author-image
एडिट
New Update
धार में इंजीनियर के लिए इंसाफ की मांग: कर्मचारी संगठनों ने विरोध में की कलमबंद हड़ताल

धारे जिले के गंधवानी में जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर प्रवीण पवार की आत्महत्या के बाद कर्मचारी संगठनों ने जिला पंचायत सीईओ आईएएस आशीष वशिष्ठ के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी संगठनों की मांग है कि जब तक आशीष वशिष्ठ को धार से हटाया नहीं जाता। तब तक संगठन की हड़ताल जारी रहेगी।

विधायक को ज्ञापन सौंपा

कर्मचारियों ने इकठ्ठा होकर जिला प्रशासन और विधायक नीना वर्मा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर ज्ञापन सौंपा। पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।

प्रवीण पवार पर बनाया था दबाव

प्रवीण पवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जिसके बाद प्रवीण की पत्नी ने आरोप लगाया था कि विभागीय अधिकारियों के दबाव के कारण प्रवीण ने आत्महत्या की है। इसी के विरोध में कर्मचारियों ने कलमबंद हड़ताल पर है।

विरोध प्रदर्शन