New Update
/sootr/media/post_banners/c1db221f79f5ea95394a883947fa955379076cbc4e3f5a3c7ece0a7d8e458e7f.png)
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के निगौरा रेलवे स्टेशन पर कोयले से भरी एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी के 20 डिब्बे एसएसपी टूटने से पटरी से उतर गए है। इनमें से कुछ डिब्बे आलान नदी पर बने पुल से नीचे नदी में गिर गए है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसा सेक्शन 842/1/2 ब्रिज नंबर 81 का है। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। बचाव कार्य जारी है।
रेलवे अधिकारियों की चुप्पी
जानकारी के अनुसार नवनिर्मित रेलवे लाइन में पिचिंग या निर्माण की कमी के चलते दुर्घटना होने की बात सामने आई है। हालांकि हादसे के कारणों पर रेलवे के आधिकारियों ने चुप्पी साधी है।