निवाड़ी में पंचायत का तुगलकी फरमान: छेड़छाड़ के आरोप में 70 साल के बुजुर्ग की पिटाई, मौत

author-image
एडिट
New Update
निवाड़ी में पंचायत का तुगलकी फरमान: छेड़छाड़ के आरोप में 70 साल के बुजुर्ग की पिटाई, मौत

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के लड़वारी गांव में 70 साल के हरपा कुशवाहा की छेड़छाड़ का आरोप लगाकर तीन लोगों ने जमकर पिटाई की। तीनों आरोपी बुजुर्ग को पीटते हुए पंचायत में लाए। गांव की पंचायत ने बुजुर्ग पर एक लाख का जुर्माना लगाया। जुर्माना न देने की स्थिति में बुजुर्ग को पांच साल का गांव निकाला दिया गया। पंचायत से घर लौटने के बाद घायल बुजुर्ग की मौत हो गई।

छेड़छाड़ के आरोप में पिटाई

पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के लड़वारी गांव के हरपा के यहां आरोपियों की बहन दूध लेने आई थी। बकरी का दूध दोहने के दौरान हरपा का युवती के हाथ लग गया। युवती ने यह घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद युवती के भाई राजेश नापित, धूराम नापित और महेन्द्र नापित ने बुजुर्ग के साथ खेत में मारपीट की। तीनों आरोपी बुजुर्ग को खेत से पीटते हुए गांव की समाजिक पंचायत में लेकर आए।

पंचायत का तुगलकी फरमान

पंचायत में पंचों ने छेड़छाड़ के आरोप में बुजुर्ग पर एक लाख का जुर्माना लगाया। उक्त राशि देने में बुजुर्ग ने असमर्थता जताई तो पंचों ने उस पर दबाव बनाते हुए कहा कि पैसा जमा नहीं किया तो पांच साल के लिए समाज से बाहर कर दिया जाएगा। गांव के पंचो की इतनी बड़ी सजा से बचने के लिये बुजुर्ग ने मजबूर होकर पंचों से कहा कि यह राशि हम 4 दिन में जमा कर देंगे। पंचायत के फैसले के बाद घायल बुजुर्ग को खटिया पर घर लाया गया। जिसके दो घंटे बाद बुजुर्ग की मौत हो गई।

ये कैसा इंसाफ!