नेमावर हत्याकांड में पुलिस सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर में आदिवासी परिवार के 5 लोगों की हत्या की गई थी। पुलिस इस हत्याकांड के आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है। अपराधियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने के साथ मकान तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत समेत सभी आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है। पुलिस ने गुरूवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। आरोपी राकेश, सुरेंद्र और करण को दो दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं राजकुमार, वीरेंद्र, मनोज और विवेक चारों लोगों को जेल भेजा गया है।
कमलनाथ ने CBI जांच की मांग की
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने लिखा- 'नेमावर में आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की जघन्य हत्या की जांच राज्य सरकार को सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। आरोपी को मिले राजनैतिक संरक्षण, पुलिस के संदिग्ध व्यवहार और आदिवासी समुदाय में व्याप्त असुरक्षा की भावना को देखते हुए सीबीआई जांच अत्यंत आवश्यक है।' कांग्रेस ने जांच के लिए कमेटी गठित की है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।
भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन
नेमावर हत्याकांड के विरोध में भीम आर्मी ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर चक्काजाम किया। भीम आर्मी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। आरोपियों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है।