New Update
/sootr/media/post_banners/6aff76421549956d4e2832795b17e165d847855ef4ae7ac51226d032bcc23e34.png)
राजगढ़ के पचोर जिले का मामला जहां एक महिला अपने पति की यातनाओं से इतनी तंग आ गई कि उसने अपने सुहाग को ही मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ने पति की फावड़ा मार हत्या कर दी। साथ ही अनजान बनकर खुद ने ही अपने मकान मालिक को सूचना दी। लेकिन बेटियों से पुलिस की कड़ी पूछताछ पर राज खुल गया।
बेटियों ने खोला राज
दरअसल, पुलिस ने शक के आधार पर बेटियों से पूछटाछ की तो बच्चियों ने मां को बताया कि मां ने ही पापा को फावड़े से मारा है। पुलिस ने महिली को गिरफ्तार कर लिया है।
फावड़े से किए वार
वहीं रमाकांत शर्मा ने थाने में सूचना दी, उनका मकान भी न्यू कॉलोनी। इस कॉलोनी में रामनिवास यादव, उसकी पत्नी सपना यादव अपनी दोनों बेटियों खुशबू और आरजू के साथ रहते हैं। दोपहर में सपना ने रमाकांत को रोते हुए फोन किया। उसने बताया कि भैया जल्दी घर आ जाओ, मेरे पति कमरे में बेहोश पड़े हैं। सिर से खून निकल रहा है।