फंगस के मरीजों की नई मुसीबत: मरीजों की हड्डी सड़ रही, हमीदिया में 20 से ज्यादा मामले

author-image
एडिट
New Update
फंगस के मरीजों की नई मुसीबत: मरीजों की हड्डी सड़ रही, हमीदिया में 20 से ज्यादा मामले

ब्लैक फंगस के मरीजों की मुसीबत बढ़ती जा रही है। मरीजों में अब दुर्लभ बीमारी ऑस्टियोमाइलाइटिस के मामले सामने आए है। इस बीमारी के कारण मरीजों के तालू और जबड़े की हड्डी सड़ रही है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में ऐसे 20 से ज्यादा मामले सामने आए है। ये बीमारी ब्लैक फंगस से ठीक होने वाले मरीजों में सामने आई है।

ऑस्टियोमाइलाइटिस नई बीमारी नहीं

डॉक्टरों ने बताया कि पहले इस बीमारी के एक दो मामले ही सामने आते थे। लेकिन अचानक से ब्लैक फंगस के मरीजों में ये तेजी से फैल रहा है। ऑस्टियोमाइलाइटिस बीमारी में फंगस के कारण खून के थक्के बन जाते हैं। इस कारण हड्डियों में खून की सप्लाई रूक जाती है। और हड्डियां सड़ने लगती है। डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों में सड़ी हुई हड्‌डी को ऑपरेशन करके अलग करना पड़ता है। डॉक्टरों के अनुसार जितने जल्दी इस बीमारी का इलाज होगा। उतना शरीर का कम हिस्सा काटना पड़ेगा।

बीमारी के लक्षण

डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी में होंठ सूखने लगती है। दांत हिलने लगते हैं। जबड़ों में सूजन आने के साथ मसूढों पर पस पड़ जाती है। खून की सप्लाई रूकने के कारण तालू की चमड़ी सड़ने लगती है। इस बीमारी के इलाज में एक से डेढ़ लाख रूपए तक का खर्च आता है।

ऑस्टियोमाइलाइटिस बीमारी