बंगाल की खाड़ी में मॉनसून के नए सिस्टम के सक्रिय होने की शुरुआत हो गई है। मध्यप्रदेश में 7 जुलाई से मॉनसून फिर से सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश होगी। 8 जुलाई से पूरे मध्यप्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भोपाल,उज्जैन समेत 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
10 जुलाई से तेज बारिश के आसार
मध्यप्रदेश में 10 जुलाई से तेज बारिश के आसार है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों में पहले बारिश होगी। इसके बाद पश्चिमी इलाकों में बारिश शुरू होगी। अगले दो दिन तक धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों के अलावा रीवा संभाग में हल्की बारिश की संभावना है। राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभागों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।