New Update
/sootr/media/post_banners/93d030fb4ba6128933c042bf146c2a9815556f645270819242ea0fadba1fdcb1.png)
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश के बाद वन मंत्री विजय शाह ने अजीबोगरीब बयान दिया है। विजय शाह ने कहा कि ये एक सामान्य प्रक्रिया है। केंद्र सरकार के मापदंड पूरे करने के बाद ही किसी परियोजना को मंजूरी मिलती है। यदि पेड़ कटेंगे भी, तो इससे चार गुना पेड़ लगाए जाएंगे।
NGT ने जारी किया आदेश
दरअसल, छतरपुर जिले में हीरा खदान के ले 2 लाख 15 हजार पेड़ काटे जाने के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बक्सवाहा में संरक्षित वन क्षेत्र में पेड़ों को काटने को लेकर अहम आदेश दिया है कि बिना वन विभाग की अनुमति के एक भी पेड़ न काटा जाए।