भोपाल. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह लगातार मोहन भागवत पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं। 7 जून को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। संघ प्रमुख मोहन भागवत की फोटो पर लिखा- कुछ हिंदुओं के ठेकेदार। असदुद्दीन ओवैसी की फोटो पर लिखा- कुछ मुसलमानों के ठेकेदार। असल में दोनों एक-दूसरे के मददगार।4 जून को भागवत ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित समारोह में संघ प्रमुख ने कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, भले ही वे किसी भी धर्म के क्यों न हों।उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता की बातें भी भ्रामक हैं, क्योंकि ये दोनों अलग नहीं, बल्कि एक ही हैं। लोगों के बीच पूजा पद्धति के आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता।
5 जून को भी दिग्विजय ने ट्वीट किए
दिग्विजय ने तंज कसा- ‘मुझे मालूम है आप नहीं करेंगे, क्योंकि आपकी कथनी और करनी में अंतर है। आपने सही कहा है #हम_पहले_भारतीय_हैं, #WeAreIndiansFirst। लेकिन हुज़ूर अपने शिष्यों को तो पहले समझाएं। वे मुझे कई बार पाकिस्तान जाने की सलाह दे चुके हैं!! देखते हैं।’
‘मोदी-योगी को हटाएं’
दिग्विजय ने लिखा था- यदि आप अपने व्यक्त किए गए विचारों के प्रति ईमानदार हैं तो भाजपा में वे सब नेता जिन्होंने निर्दोष मुसलमानों को प्रताड़ित किया है, उन्हें उनके पदों से तत्काल हटाने का निर्देश दें। शुरूआत नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ से करें।लेकिन यह आसान नहीं है। आप लोगों ने हिंदू मुसलमान के बीच में इतनी नफ़रत भर दी है उसे दूर करना आसान नहीं है। सरस्वती शिशु मंदिर से ले कर संघ द्वारा बौद्धिक प्रशिक्षणों में मुसलमानों के खिलाफ जो नफ़रत का बीज बोया गया है, वह निकालना आसान नहीं है।
‘भागवत जी, मोदी-शाह को भी शिक्षा देंगे’
दिग्विजय ने ट्वीट में ये भी लिखा- यदि यह विचार मोहन भागवत जी आप अपने शिष्यों को पालन करने के लिए बाध्य कर देंगे तो मैं आपका प्रशंसक हो जाऊंगा।मोहन भागवत जी यह विचार क्या आप अपने शिष्यों, प्रचारकों, विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भी देंगे? क्या यह शिक्षा आप मोदी-शाह जी व भाजपा मुख्यमंत्री को भी देंगे?