भोपाल में ऑनर किलिंग: नाबालिग लड़की को लेकर भागा था प्रेमी, पिता ने लड़के के भाई को मारा

author-image
एडिट
New Update
भोपाल में ऑनर किलिंग: नाबालिग लड़की को लेकर भागा था प्रेमी, पिता ने लड़के के भाई को मारा

भोपाल में छह-सात लोगों ने लाठी-डंडों से मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मामला गुनगा थाना क्षेत्र का है। जहां अनिकेत कुशवाह नाबालिग लड़की के साथ भाग गया था। भागने के दो दिन बाद प्रेमी और प्रेमिका दोनों घर लौट आए। नाबालिग के पिता ने आक्रोश में अनिकेत के बड़े भाई दिनेश कुशवाह (30) की हत्या कर दी।

रिश्तेदारों के साथ पिता ने किया हमला

नाबालिग के पिता ने रिश्तेदारों के साथ लड़के के भाई और उसके एक दोस्त को लाठी डंडों से मारा। अस्पताल में इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई। जबकि अनिकेत का दोस्त गंभीर रूप से घायल है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लड़के के परिजनों को सबक सिखाने की फिराक में थे। इसी कारण उन्होंने लड़के के भाई और दोस्त को मारा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।

प्रेम-प्रसंग में खूनी जंग