बुरहानपुर. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के समय कांग्रेस (Congress) और BJP में एक बार फिर ‘आया राम, गया राम’ की राजनीति शुरू हो गई है। गया है बुरहानपुर जिले की खकनार जनपद पंचायत की अध्यक्ष (President of Janpad Panchayat) रही निर्मला जावरकर (Nirmala Javarkar) ने बीजेपी छोड कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस ने जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 से उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस समर्थक इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका बता रहे हैं।
बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा
बुरहानपुर जिले में पंचायत चुनाव के आते ही कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे को झटके दे रहे हैं। इसी के तहत बुरहानपुर जिले की खकनार जनपद पंचायत की अध्यक्ष रही निर्मला जावरकर ने बीजेपी छोड कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस ने जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 से उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। कांग्रेस का दावा है कि यह बीजेपी को बडा झटका है।
पूर्व विधायक रविंद्र महाजन की अहम भूमिका
जनपद अध्यक्ष रहने के बाद उन्हें पार्टी ने आगे कोई चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। लेकिन वह राजनीति में सक्रिए भूमिका निभाना चाहती थी। इस लिए कांग्रेस का दामन थामा है। उन्हें बीजेपी से कांग्रेस में शामिल कराने में कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र महाजन की खासी भूमिका रही है। गौरतलब है नेपानगर कि विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर नेपानगर उपचुनाव में कांग्रेस ने निर्मला जावरकर को कांग्रेस टिकट की पेशकश की थी लेकिन बीजेपी ने उन्हें मना लिया था। अभी भी बीजेपी का कहना है कि हम निर्मला जावरकर को मना लेंगे।
निर्मला को सही स्थान नहीं मिला
निर्मला जावरकर के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रविंद्र महाजन (former MLA Ravindra Mahajan) ने कहा कि बीजेपी ने निर्मला जावरकर को वह स्थान नहीं दिया जिसकी वह हकदार थीं। कांग्रेस पार्टी उनके मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखेंगी। इसीलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है। जबकि बीजेपी के जिलाध्यक्ष मनोज लधवे का कहना है कि वह बीजेपी की कार्यकर्ता हैं। वह बीजेपी में ही रहेंगी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube