/sootr/media/post_banners/9479d1b1de2f87540b7c0882df0c445113292d3e3351ba049bb0eb18849c93cf.png)
उज्जैन के चरक अस्पताल परिसर में बनी मल्टी में फ्लैट आवंटन का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। जिला अस्पताल में सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ अजय दिवाकर को फ्लैट आवंटित नहीं करने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि चरक अस्पताल में बनाई गई मल्टी में नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है।
फ्लैट आवंटन में घोटाला
दरअसल, उज्जैन के जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ के रहने के लिए जो भवन है। वह जीर्ण-शीर्ण हो गए हैं। ऐसे में अस्पताल के कई डॉक्टर और स्टाफ ने चरक अस्पताल परिसर में बनाई गई मल्टी में फ्लैट आवंटन के लिए आवेदन दिए थे। लेकिन चरक अस्पताल में नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। अस्पताल के ही सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर अजय दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि वे जिला अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में रहते हैं। उनकी पत्नी गर्भवती है और इमरजेंसी में उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। ऐसे में उन्हें चरक भवन परिसर में बनाई गई मल्टी में फ्लैट की आवश्यकता थी।
डॉ. ने दिया इस्तीफा
डॉक्टर दिवाकर ने इस संबंध में एक आवेदन भी दिया था। लेकिन उनके आवेदन पर विचार न करते हुए जूनियर डॉक्टर को फ्लैट आवंटित कर दिया। ऐसे में नाराजगी जाहिर करते हुए डॉ अजय दिवाकर ने इस्तीफा दे दिया है। जिससे स्वास्थ विभाग में हलचल मच गई है। वही मामले वरिष्ट अधिकारियों ने चुपी साध रखी है।