ये कैसी परेड: मंत्री फहरा रहे थे झंडा, सांड ने पुलिसवालों की पसलियां तोड़ीं

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
ये कैसी परेड: मंत्री फहरा रहे थे झंडा, सांड ने पुलिसवालों की पसलियां तोड़ीं

भिंड. जिले में गणतंत्र दिवस समारोह (republic day celebration) में पुलिस प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है। यहां प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री और प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) झंडावंदन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। राजपूत जिले के परेड ग्राउंड में भाषण दे रहे थे। इसी दौरान कार्यक्रम में मेन गेट से दो आवारा सांड घुस गए। सांडों ने कार्यक्रम में जमकर उत्पाद मचाया। पुलिसकर्मियों ने सांडों (bulls in parade) को रोकने की कोशिश की। 



पुलिसकर्मी घायल: पुलिसकर्मी सांडों को निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सांड ने हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसमें उम्रदराज कांस्टेबल फोसू की तीन-तीन पसलियां टूट गई। जबकि कांस्टेबल राहुल तोमर घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। 



समारोह में अफरा-तफरी: गोवंश का आक्रमण देखते हुए अन्य पुलिसकर्मी मोके पर पहुंचे और गोवंश को बाहर निकाला। साथ ही दोनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सांडों के पुलिस परेड ग्राउंड में पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। आवारा सांड अगर मंच तक पहुंच जाते तो बड़ी घटना सामने आ सकती थी। फिर भी इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सांडों का परेड ग्राउंड में अंदर पहुंचना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान लगा रही है।


Bhind ruskus in parade समारोह में सांड bulls in parade Govind Singh Rajput गणतंत्र दिवस 26 january parade गोविंद सिंह राजपूत भिंड mp republic day parade Republic Day Celebration