भोपाल. मध्यप्रदेश में सोमवार को लोकल सिस्टम से ग्वालियर और सागर संभाग में झमाझम बारिश हुई। भिंड में आधा घंटे की बारिश से नाले उफान पर आ गए। जबकि भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई इलाके सूखे ही रखे। भोपाल मौसम विभाग ने भिंड, शिवपुरी, सागर, विदिशा, गुना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 9 जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में बारिश
हवाओं का रूख बदलने के कारण बुंदेलखंड के सागर, टीकमगढ़ और छतरपुर में बारिश हुई। इसके साथ ही ग्वालियर, भिंड, मुरैना में आधा घंटे अच्छी बारिश हुई। ये बारिश लोकल सिस्टम से हुई। इसी कारण ग्वालियर, सागर के अलावा प्रदेश के बाकी इलाके सूखे ही रहे। बारिश के कारण खेतों में गर्मी के कारण सूख रही फसलों की जीवनदान मिला है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर, रायसेन, नरसिंहपुर, उमरिया, बैतूल, शहडोल, अनूपपुर में मध्यम वर्षा के आसार है। इसके साथ ही भिंड, शिवपुरी, सागर, विदिशा, गुना में भारी वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बादलों की गरज चमक के साथ पूरे प्रदेश में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।