इंदौर में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में पहुंचे राऊ विधायक जीतू पटवारी को पुलिस ने बाहर से ही लौटा दिया। पटवारी ने बताया कि ADM ने उन्हें फोन करके बैठक में बुलाया था। लेकिन जैसे ही वो बैठक में शामिल होने पहुंचे तो पुलिस ने लिस्ट में नाम नहीं होने का हवाला देकर लौटा दिया। विधायक ने प्रशासन पर अव्यवस्था का आरोप लगाकर कहा कि इंदौर की जनता और लोकतंत्र का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि को समीक्षा बैठक में आमंत्रित नहीं करके सरकार ने पाप किया है।
जनता की बात करने के लिए आया था
पटवारी ने बताया कि मैं तो जनप्रतिनिधि होने के तौर पर अपनी जनता की मांग रखने और नर्सों की हड़ताल, स्कूल फीस के मुद्दे पर चर्चा करने आया था। लेकिन मुझे बैठक में शामिल होने से रोककर प्रशासन ने मेरा अपमान किया है।