महू. वनक्षेत्र में अवैध उत्खनन के खिलाफ महू की विधायक और मध्यप्रदेश सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर एवं उनके समर्थकों के खिलाफ आवाज उठाने वाले डिप्टी रेंजर आरएस दुबे को सरकार ने 9 साल पुरानी एक शिकायत के आधार पर सस्पेंड कर दिया है। दुबे के खिलाफ वनकर्मी मुकेश यादव द्वारा 2012 में की शिकायत के आधार पर सस्पेंड किया है। यादव ने शिकायत की थी कि दुबे ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन लिया है।
मंत्री के खिलाफ की थी शिकायत
उल्लेखनीय है कि डिप्टी रेंजर दुबे ने 12 जनवरी 2021 को बड़गोंदा पुलिस को एक आवेदन देकर कहा था कि संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पाटीदार एवं उनके 20 समर्थक आरक्षित वन क्षेत्र में 11 जनवरी की रात को अवैध उत्खनन कर रहे थे। इस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर, ट्रॉली और जेसीबी वाहन को मौके से जब्त कर लिया था। लेकिन सभी आरोपी उनकी गैर मौजूदगी में वनकर्मियों को डरा धमकाकर जब्त वाहनों को छुड़वाकर ले गए।
मंत्री से मामला जुड़ा होने के कारण कार्रवाई नहीं
दुबे ने मंत्री ठाकुर सहित सभी आरोपियों के खिलाफ डकैती की शिकायत की थी। लेकिन मंत्री से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद दुबे ने जेसीबी, ट्रैक्टर, ट्रॉली का पता बताने वाले पर 5 हजार रुपए इनाम देने की बात कही थी। इसके बाद उनका तबादला बड़गोंदा रेंज से मानपुर उप रेंज कर दिया था।