New Update
/sootr/media/post_banners/e4428752dadd24429d05728864135a48bc56c5f9634cd96b449c952340810dae.png)
सागर के ढाना हवाई पट्टी स्थित चाइम्स एवियशन एकेडमी का शनिवार को एक ट्रेनर विमान हादसे का शिकार हो गया। ट्रेनी विमान को सोलो फ्लाइट में महिला पायलट इशिका चला रही थी। विमान टेकऑफ के समय हादसे का शिकार होकर रनवे से नीचे उतर गया। इस हादसे में ट्रेनी महिला पायलट सुरक्षित है। किसी के हादसे की चपेट में आने की खबर नहीं है।
झांड़ियों में पहुंचा विमान
Advertisment
शनिवार दोपहर करीब 3 बजे ट्रेनी महिला पायलट विमान टेक ऑफ कर रही थीं। इसी दौरान अचानक विमान रनवे छोड़कर सागर-रहली मार्ग के किनारे पर पहुंच गया। झाड़ियों के बीच विमान पहुंचने से विमान को नुकसान हुआ है। हालांकि विमान में सवार महिला पायलट सुरक्षित है। एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने जांच दल को मौके पर स्थिति संभालने के निर्देश दिए है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us