MP: स्पा की आड़ में ब्लैकमेल कर रही पूर्व DSP की पत्नी अब 10 हजार की ईनामी

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
MP: स्पा की आड़ में ब्लैकमेल कर रही पूर्व DSP की पत्नी अब 10 हजार की ईनामी

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के पूर्व DSP महेश शर्मा और उनकी पत्नी ममता शर्मा के खिलाफ 10-10 हजार रुपए का ईनाम घोषित हुआ है। ये कार्रवाई 20 लाख के हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग (Gwalior blackmaling case) केस में हुई है। आरोपियों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ग्वालियर के एक युवा व्यवसाई यतेंद्र (शैंकी) सिकरवार (shaiky sikarwar sucide case) ने आत्महत्या कर ली। यतेंद्र ने अपने सुसाइड नोट में दोनों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। 



स्पा सेंटर चलाती थी DSP पत्नी: ममता शर्मा स्पा सेंटर (Spa center) चलाती है। उनके नेताओं और अधिकारियों समेत बड़ी हस्तियों से संबंध है। शैंकी के पिता रामनरेश सिकरवार ने बताया कि वह टोल में वृंदावन सिंह सिकरवार के साथ साझेदार और ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं। इस महिला ने मेरे घर को कहीं का नहीं छोड़ा है। बेटे को फोन कर ब्लैकमेल कर पैसे मांगती रहती थी। एक दिन तो शैंकी कटिंग करा रहा था तब यहां आई और 17 हजार रुपए ले गई। 



DSP पत्नी ने नशे में वीडियो बनाया: पिता ने आरोप लगाया कि ममता शर्मा ने उसके बेटे को फोन कर बाड़े पर बुलाया। यहां उसने बेटे की कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर वीडियो शूट यानी MMS बना लिया। इसकी धमकी देकर वह बेटे को ब्लैकमेल कर रही थी। पूर्व DSP महेश शर्मा बोलता था कि मेरी बेटी की शादी में दहेज का सारा खर्चा तू उठाएंगा। मेरे बड़े बेटे अजय सिकरवार सोनू की 28 अगस्त को क्लार्क इन होटल में सगाई थी। तब ममता शर्मा वहां आ गई। वहां मौजूद पूर्व विधायक नीतू सिकवार ने इस घटना का विरोध किया था।




shainky

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर शैंकी सिकरवार ने किया सुसाइड।




पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या: शैंकी ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड कर ली। सुसाइड नोट में शैकी ने लिखा कि ममता शर्मा और महेश शर्मा उसे ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए मांग रहे हैं। इन्होंने षड्यंत्र पूर्वक मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मेरी मौत के जिम्मेदार यह दोनों ही हैं। जिस पर सिविल लाइन थाना मुरैना में शर्मा दंपति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने पर धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। चूंकि मामला बेहद हाईप्रोफाइल था, इसलिए पुलिस प्रकरण दर्ज करने को तैयारी नहीं थी। लेकिन स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किया, तब जाकर दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। 



दोनों के खिलाफ इनाम घोषित: दोनों इस मामले में फरार चल रहे थे। सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव ने दोनों के खिलाफ ईनाम घोषित करने का प्रस्ताव SP को भेजा था। जिसके बाद ग्वालियर SP अमित सांघी ने कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ 10-10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। दंपत्ति ग्वालियर के बिरला नगर में रहते हैं। बता दें कि शैकी को इंसाफ दिलाने के लिए ग्वालियर और मुरैना में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला था। 



मोबाइल किए बंद: ममता शर्मा और महेश शर्मा ने अपने मोबाइल बंद कर रखे हैं। बिरला नगर के मकान पर कोई नहीं मिल रहा है। ममता शर्मा का मायका जबलपुर है। इसलिए पुलिस ने वहां पहुंच कर भी इन्हें तलाशा। बीते रोज मोबाइल खोलने पर इनकी लोकेशन झांसी रोड मिली, लेकिन उसके बाद मोबाइल बंद हो गया।


Gwalior ग्वालियर honeytrap spa center dsp wife bounty of ex dsp and wife shaiky sikarwar sucide case dsp wife mms case पूर्व डीएसपी और पत्नी पर इनाम dsp mahesh sharma highprofile blackmaling case