नेमावर में पुलिस ने एक्शन दिखाया है। आदिवासी परिवार के 5 लोगों की हत्या के आरोपियों का घर और कॉम्पलेक्स को जेसीबी से जमीदोंज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह राजपूत सहित दो आरोपियों का घर गिराया गया है।
अफसरों की मौजूदगी में कार्रवाई
पुलिस-प्रशासन पूरे अमले के साथ नेमावर इलाके में आरोपियों के घर पहुंची और जवानों की मौजूदगी में घरों को धराशायी किया। पुलिस ने सुरेंद्रसिंह राजपूत और विवेक तिवारी के घरों और कॉम्पलेक्स को गिराया। कार्रवाई के दौरान कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एसपी शिव दयाल सिंह पूरे पुलिस अमले के साथ मौजूद रहे।