धार. मध्यप्रदेश के धार में महिलाओं से फिर बर्बरता का मामला सामने आया है। पीपलवा गांव में दो लड़कियों को डंडे, लात-घूंसे से बेरहमी से मारा गया। लड़कियों को इसलिए पीटा गया, क्योंकि वे मामा के लड़कों से बात करती थीं। आरोपी लड़कियों के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। लड़कियों को जब पीटा जा रहा था, तब कोई बीच-बचाव करने नहीं आया, लोग सिर्फ वीडियो बनाने में मशगूल रहे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़कियां चीखती रहीं, रहम की भीख मांगती रहीं, लेकिन आरोपियों पर कोई असर नहीं हुआ। घटना के बाद लड़कियां बुरी तरह डर गई थीं और शिकायत दर्ज नहीं कराई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। 7 लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
लड़कियों की शादी तय हो गई थी
दोनों युवतियां रिश्ते में चचेरी बहनें हैं। दोनों का रिश्ता अलीराजपुर के जोबट में हुआ है। लड़कियों का आरोप है कि मौजूद लोगों ने स्कूल के पास रोककर पूछा कि आप मामा परिवार के दो लड़कों से फोन पर बातचीत क्यों करती हो? इसके बाद लड़कियों पर जमकर डंडे बरसाए गए। फोन पर महज बात करने की बात को लेकर लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया।
वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में
टांडा थाना प्रभारी विजय वास्कले ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में नोटिस लिया। मौका मुआयना कर युवतियों को थाने लाया गया। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि परिजन ने ही उनके साथ मारपीट की गई। शिकायत के आधार पर परिवार के ही 7 लोगों पर केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हाल ही में अलीराजपुर में मामला सामने आया था
मामला जिले के फुटतालाब गांव का था। यहां युवती नानसी (19) का पति बिना बताए गुजरात मजदूरी करने चला गया था और पत्नी को ससुराल में छोड़ दिया। इससे नाराज नानसी ससुराल में बिना बताए अपने मामा के यहां चली गई। इससे नाराज ससुराल वाले 28 जून को फुटतालाब वापस लाए और पेड़ पर लटकाकर जमकर मारा। युवती चीखती रही, पर किसी ने नहीं सुनी। बाद में पुलिस ने भी सिर्फ खानापूर्ति की। मामले में तीनों भाइयों और पिता पर जमानती धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया।