भोपाल। द सूत्र के मध्यावधि-2021 के नतीजों (Mid term Election Result) के मुताबिक यदि अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो मालवा-निमाड़ (Malwa Nimar Voters Mood) अंचल में बीजेपी को मौजूदा 33 सीटों के मुकाबले 3 सीट का नुकसान हो रहा है। यानि उसकी सीटें 33 से घटकर 30 हो रही हैं। इसके मुकाबले में कांग्रेस (Congress) को मौजूदा 30 सीटों के मुकाबले 2 सीट का फायदा हो रहा है। यानि इस क्षेत्र में कांग्रेस की सीटें 30 से बढ़कर 32 हो रही हैं। मालवा-निमाड़ की 66 सीटें मप्र के विधानसभा चुनाव (Malwa Nimar Election Result) में अहम भूमिका निभाती हैं। इस अंचल में 15 जिले (आगर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, इंदौर (Indore), झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मन्दसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन (Ujjain)) आते हैं। इस समय मालवा निमाड़ की मौजूदा 66 सीटों में से बीजेपी के पास 33 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 30 और तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में हैं।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें