Proud: वुमेन ऑफ द ईयर बनीं अंजू बॉबी जॉर्ज, वर्ल्ड एथलेटिक्स ने किया सम्मानित

author-image
एडिट
New Update
Proud: वुमेन ऑफ द ईयर बनीं अंजू बॉबी जॉर्ज, वर्ल्ड एथलेटिक्स ने किया सम्मानित

भारत की महान एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से एक बड़ा सम्मान मिला है। वर्ल्ड एथलेटिक्स ने अंजू वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है। भारत की इस दिग्गज एथलीट को यह सम्मान देश में प्रतिभाओं को तराशने और महिलाओं को स्पोर्ट्स में आने के लिए प्रेरित करने के लिए दिया गया है।

खेल को बढ़ावा और लैंगिक समानता की पैरवी के लिए दिया सम्मान

इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर अंजू ने जेंडर इक्विलिटी के लिए आवाज उठाई। उन्होंने स्कूली लड़कियों को खेल में अच्छा करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया। अंजू ने 2016 में युवा लड़कियों के लिए एक ट्रेनिंग एकेडमी भी खोली, जिसने अंडर-20 पदक विजेताओं को तैयार किया।

वर्ल्ड चैंपियनशिप 2003 में भारत की एकमात्र मेडल विजेता

अंजू बॉबी जॉर्ज लॉन्ग जंप की वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल (कांस्य) जीतने वाली अकेली भारतीय एथलीट हैं। उन्होंने यह मेडल 2003 पेरिस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीता था। अंजू को बुधवार को आयोजित किए गए वर्चुअल सामारोह में ये सम्मान दिया गया।

'अवार्ड मिलना सम्मान की बात'

भारत की सबसे शानदार ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स में से एक अंजू ने कहा- वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से वुमन ऑफ द ईयर का खिताब मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। 44 साल की अंजू को इस अवार्ड के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स ने बुधवार को नॉमिनेट किया था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

World Athletics Wins Anju Bobby George Woman Of Year Award