/sootr/media/post_banners/171bcd81f649fecab1b39797bb4f91fd79cab2e9eb4748558a94f779707ea601.png)
धार. कहते हैं कि अगर आपके पास कला है तो कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। मध्यप्रदेश के आयुष के साथ भी कुछ ऐसा ही है। आयुष एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं जिसमें उनके पैरों के अलावा शरीर का कोई भी हिस्सा काम नहीं करता। लेकिन आयुष ने अपनी इस कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाया। जिसका नतीजा यह हुआ की सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन भी आयुष की कला के दीवाने हो गए।
बिग बी को गिफ्ट की पेंटिंग
आयुष ने अपने पैरों से बनाई पेंटिंग सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को अपनी पेटिंग भेजी। बिग बी को उनकी पेंटिंग इतनी पसंद आई कि उन्होंने आयुष को मिलने बुलाया। इसके अलावा उन्होंने आयुष की पेंटिंग अपने घर में लगाने की बात कही। आयुष ने बिग बी की डॉन, कौन बनेगा करोड़पति, गुलाबो सिताबो फिल्म की पेंटिंग उन्हें भेंट की।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत चुके हैं आयुष
खरगोन के बडवाह के रहने वाले आयुष कुंडल ने 19 जुलाई 2021 को सोशल मीडिया पर नेशनल वोला आर्ट स्कैप पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में एक मात्र आयुष कुंडल ही दिव्यांग थे, शेष सभी प्रतिभागी सामान्य थे। इस प्रतियोगिता में आयुष ने भगवान राधे कृष्ण की ऐसी पेंटिंग बनाई की, उसे देशभर से सबसे अधिक लाइक मिले और वह प्रथम रहें।
इस बीमारी से पीड़ित हैं आयुष
आयुष की देखभाल करने वाली उनकी मां का कहना है कि आयुष सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से कमजोर है। वे पैरों पर खड़े नहीं हो सकते हैं और न ही बोल सकते हैं। हालांकि पैर से वे काम कर सकते हैं। आयुष पूरी तरह से दूसरों पर आश्रित हैं। उनके परिवार में माता-पिता, सेवानिवृत शिक्षक दादा जी और दो बहने हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us