Parag Agrawal: ट्विटर के नए CEO बनने पर एलन मस्क ने 'भारतीय टैलेंट' को लेकर कही ये बात

author-image
एडिट
New Update
Parag Agrawal: ट्विटर के नए CEO बनने पर एलन मस्क ने 'भारतीय टैलेंट' को लेकर कही ये बात

ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी(Jack Dorsey) ने कंपनी के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर पराग अग्रवाल(Parag Agrawal) कंपनी के नए CEO होंगे। पराग पहले कंपनी के CTO (Chief Technology Officer ) के तौर पर काम रहे थे। उन्होंने 10 साल पहले कंपनी जॉइन की थी। उनके CEO बनाए जाने पर टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने भी सराहा है।

पराग के सीईओ बनने पर एलन मस्क ने की तारीफ

स्ट्राइप कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ पैट्रिक कोलेजन के ट्वीट पर एलन मस्क ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि भारतीय टैलेंट से अमेरिका को काफी फायदा हुआ है।इस समय ग्लोबल टेक्नोलाजी कंपनियों में से ज्यादातर की कमान भारतीय मूल के लोगों के हाथ में हैं। माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला हैं तो गूगल को सुंदर पिचाई चला रहे हैं और अब ट्विटर को पराग अग्रवाल आगे बढ़ाएंगे।

पराग का करियर ग्राफ

पराग अग्रवाल ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई IIT बॉम्बे से की। इसके बाद उन्होंने डॉक्टरेट स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की। पराग ने साल 2011 में ट्विटर ज्वाइन किया था। इससे पहले वो माइक्रोसॉफ्ट, AT&T और याहू(Yahoo) के साथ काम कर रहे थे।साल 2018 में उन्हें ट्विटर का CTO बनाया गया। ये माना जाता है कि उनकी इंजीनियर एक्सपर्टीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एड नेटवर्क में है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Elon Musk CEO Tesla USA praise parag agrawal appoint new twitter Benefits Greatly Indian Talent