महिलाओं की शत प्रतिशत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें जागरूक करना भी बेहद जरूरी है... इसी बात का ध्यान रखते हुए राजधानी भोपाल के शालीमार एन्क्लेव में पुलिस ने महिलाओं और छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया... इसमें महिला अपराधों सहित साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी गई... डीसीपी विनीत कपूर और उनकी टीम ने वुमन सेफ्टी के टिप्स दिए... साथ ही महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक रहने की बात भी कही... पुलिस ने अपराधों से बचने और शिकार होने पर लिए जाने वाले एक्शन के बारे में बताया...