भोपाल में कम्युनिटी पुलिसिंग से जुड़कर महिलाओं सीखे खुद को सेफ रखने के तरीके

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
भोपाल में कम्युनिटी पुलिसिंग से जुड़कर महिलाओं सीखे खुद को सेफ रखने के तरीके

महिलाओं की शत प्रतिशत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें जागरूक करना भी बेहद जरूरी है... इसी बात का ध्यान रखते हुए राजधानी भोपाल के शालीमार एन्क्लेव में पुलिस ने महिलाओं और छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया... इसमें महिला अपराधों सहित साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी गई... डीसीपी विनीत कपूर और उनकी टीम ने वुमन सेफ्टी के टिप्स दिए... साथ ही महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक रहने की बात भी कही... पुलिस ने अपराधों से बचने और शिकार होने पर लिए जाने वाले एक्शन के बारे में बताया...