खण्डवा. जिला जेल में बंद कैदी सोनू रितिक एक गंभीर मामले में 14 साल की सजा काट रहे हैं। कोरोना काल में उन्हें पैरोल पर छोड़ा गया था। इसी दौरान उन्होंने अपनी कला को निखारने पर ध्यान दिया। इसके बाद रितिक ने जेल में रहते हुए पेंटिंग और मूर्तियां बनाना शुरू किया। अब रितिक शानदार पेंटिंग बनाने लगे हैं, पहले जहां रितिक को खूंखार कैदी (Kaidi painting) मानकर लोग डरते थे। वहीं लोग अब रितिक की कला की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।
जेल अधीक्षक को भेंट की पेंटिंग
रितिक ने बताया कि जब जेल में बंद था उस समय जेल अधीक्षक महोदय ने मुझे पेंटिंग और मूर्ति बनाने के लिए मोटिवेट किया। ताकि मैं बाहर निकल कर एक अच्छा इंसान बन सकूं। मैं पेंटिंग और मूर्ति बना कर मेरे परिवार का पालन पोषण हो रहा हूं। रितिक की पेंटिंग के कारण खंडवा जेल (khandwa jail) अधीक्षक ललित दीक्षित भी कैदी के फैन बन गए। उन्होंने कहा कि इन्होंने समय का सदुपयोग करने के लिए पेंटिंग करना शुरू किया। जो अब अजीविका का साधन बन गया है। कोरोना के कारण रितिक को इस समय पैरोल पर छोड़ा गया है। कैदी रितिक ने जेल अधीक्षक को अपनी बनाई हुई पेंटिंग भेंट की।