होशंगाबाद. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नवश्री ने एक ऐसी मल्टी यूजफुल किचन मशीन (Multi useful kitchen machine) तैयार की है जिससे बिना बिजली के 8 काम किए जा सकते हैं। इस मॉडल के साथ शिक्षा विभाग (Education department) के विज्ञान क्षेत्र में होने वाली इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता (Inspire award) में पहला स्थान भी हासिल किया है। इस मशीन को बनाने की प्रेरणा उन्हें उनकी मजदूर मां से मिली, जिनका हाथ बटाने के लिए नवश्री ने यह मशीन बनाई।
मजदूर मां की मदद करने को बनाई मशीन
नवश्री पिपरिया (Pipariya) गांव के डोकरीखेड़ा की रहने वाली है। नवश्री के माता-पिता मजदूर हैं। मजदूरी पर जाने के लिए नवश्री की मां और गांव की महिलाओं को सुबह जल्दी उठकर घर का काम करना पड़ता है। ऐसे में घर में भागदौड़ करनी पड़ती है और उसके तुरंत बाद मजदूरी पर जाना पड़ता है। इससे महिलाओं का जीवन और कठिन हो जाता है।
अपनी मां और गांव की महिलाओं की परेशानियां देखते हुए नवश्री ठाकुर ने इंस्पायर अवार्ड में रसोई (Kitchen) में एक साथ कई काम करने वाली कम लागत की मशीन बनाई। नवश्री की यह मशीन अब मप्र और होशंगाबाद (Hoshangabad) की पहचान बन गई है।
सागौन की लकड़ी से बनाया था मॉडल
जिला शिक्षा अधिकारी रवि बघेल ने बताया कि बुधवार को रिजल्ट घोषित हुए हैं। इसमें अवार्ड वर्ष (Award year) 2019-20 का मल्टी यूजफुल किचन मशीन का मॉडल अपलोड किया गया था। अब दो साल पुरानी मेहनत का फल उसे मिला है और वो देश भरमें पहले श्तान पर आईं हैं।
नवश्री की इस उपलब्धि पर उसके परिजन भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनकी बेटी ने पूरे देश में ऐसा मॉडल (Model) बनाया जो सबको पसंद आ रहा है। होशंगाबाद शिक्षा विभाग के एडीपीसी राजेश गुप्ता ने बताया कि मल्टी यूजफुल किचन मशीन का मॉडल सागौन की लकड़ी से बनाया गया है।