आधी आबादी का हौसला: AICTSL बस चलाने वाली MP की पहली महिला ड्राइवर बनीं रितु

author-image
एडिट
New Update
आधी आबादी का हौसला: AICTSL बस चलाने वाली MP की पहली महिला ड्राइवर बनीं रितु

इंदौर (Indore) में गुरुवार सुबह एक और रिकॉर्ड बना। शहर की बेटी रितु नरवाले ने बीआरटीएस (BRTS) कॉरिडोर पर महिलाओं के लिए शुरू की गई पिंक बस चलाई। इसके साथ ही रितु AICTSL बस चालने वाली प्रदेश की पहली महिला ड्राइवर भी बन गई। रितु (indore ritu) ने इसके लिए एक माह तक रोजाना तड़के 3 से 5 बजे के बीच कॉरिडोर पर बस चलाने का प्रशिक्षण लिया था और पूरी तरह प्रशिक्षित होने के बाद गुरुवार से बस का स्टीयरिंग थाम पूरे आत्मविश्वास के साथ बस चलाई।

CM शिवराज ने ट्वीट कर बधाई दी

सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने ट्वीट कर लिखा कि शाबाश ऋतु बेटी! हमारी सरकार की यही कोशिश रहती है कि महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर हर क्षेत्र में प्रदान किये जाएं। ताकि वे भी समाज में सम्मान के साथ रहें। ऋतु जैसी और भी बेटियां प्रगति की राह पर बढ़ें, मेरी यही कामना है।

महिला ड्राइवर नहीं मिल रही थी

AICTSL सीइओ संदीप सोनी ने बताया कि कुछ दिन पहले हमने महिलाओं के लिए पिंक बस शुरू की थी। जिसमें ड्राइवर और कंडेक्टर महिलाएं ही होती है। लेकिन हमें महिला ड्राइवर नहीं मिल रही थी। जिसके बाद दो महिलाओं को हमने बस चलाने की ट्रेनिंग दी।  

The Sootr indore ritu ritu pink bus mp first women driver aictsl bus ritu narwale womens driver brts corrridor indore pink bus pink bus trail इंदौर की रितु महिला ड्राइवर