चाय वक्त और सरहदों की मोहताज नहीं होती। देश के अमूमन हर घर में सुबह की शुरुआत चाय के साथ ही होती है। इसी चाय को इंदौर के तीन दोस्तों ने कारोबार बनाया। तीनों दोस्तों ने मिलकर चाय को लेकर स्टार्टअप तैयार किया। चाय बेचने के इनोवेटिव आइडिया ने उन्हें ऐसी सफलता दिलाई जिसकी चर्चा आज विदेशों में भी हो रही है। इन्होंने चाय को नए अंदाज में पेश किया।
3 लाख से कारोबार शुरू
चाय को नए अंदाज में पेश करने के मॉडल के आइडिया के साथ इन्होंने कारोबार की शुरूआत की। तीनों दोस्त(अनुभव दुबे, आनंद नायक और राहुल पाटीदार) ने 2016 में लाख रुपये निवेश के साथ चाय सुट्टा बार के स्टोर्स शुरू किए। अब 2020-2021 में इसका कारोबार बढ़कर लगभग 50 करोड़ रुपये हो गया है। यह ब्रांड मध्यप्रदेश के टियर-2 शहर इंदौर का है और नुक्कड़ पर चाय की चुस्की लेने की तरह, चाय सुट्टा बार का उद्देश्य स्वाद के साथ-साथ परिवेश के आरामदायक माहौल में वैसी ही कटिंग चाय का जायका देता है। भारत के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र में स्वाद की मांग को पूरा करते हुए और 60 से अधिक बाजारों से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया के बाद 165 आउट्लेटस तो वहीं विदेशों में 4 आउटलेट्स हैं।
चाय के अलग-अलग फ्लेवर
2016 में 5 स्टोर्स और 40 कर्मचारियों के साथ चाय सुट्टा बार की शुरुआत हुई थी। चाय सुट्टा बार ट्रेडिशनल जायके के साथ चाय पीनेवालों को एक बेहद अच्छा एबियंस भी उपलब्ध कराते हैं। खास बात ये हैं कि हम 9 अलग-अलग स्वाद की चाय बेचते हैं और सभी की कीमत एक जैसी है। इनके मैन्यू में 10 रूपए से लेकर 150 रूपए तक की चीजें है। सुट्टाबार के स्टोर्स पर चाय के कई फ्लेवर उपलब्ध है इस कारण ये युवाओं में खासा लोकप्रिय है।