/sootr/media/post_banners/18ad45d4a8977982916d0160f1b50f6fa9e3a314020878880fc271fafa91efd7.png)
आपने कई स्टार्टअप बिजनेस के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी ने अपनी भाई की जिद्द से स्टार्ट अप शुरू किया है और उसी को अपना बिजनेस बनाया हो। वडोदरा के रहने वाले विवेक पगेना ने कुछ ऐसा ही किया और आज उसी से वो महीने का एक लाख तक कमाते हैं।
भाई की जिद्द के चलते बनाई ई-बाइक
दरअसल, विवेक ने इलेक्ट्रॉनिक इंजिनीरिंग की पढ़ाई की है।अपने कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक भी तैयार की थी।कॉलेज कम्प्लीट हो जाने के बाद विवेक ने अपना बिजनेस शुरू करने का भी सोचा, लेकिन पैसों की कमी के चलते वो ऐसा कर नहीं पाए।लेकिन एक दिन उनके छोटे भाई ने स्कूल जाने के लिए स्कूटर दिलाने की जिद की।इसके लिए उन्होंने भाई की पुरानी साइकिल को ही इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल दिया।
मामा ने सुझाया स्टार्ट अप का आईडिया
इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाले विवेक का कहना है कि भाई के लिए बनाई साइकिल देखने के बाद उनके मामा ने इसे स्टार्ट अप में बदलने का सुझाव दिया।जिसके बाद विवेक ने भारत में ही ई-साइकिल का स्टार्ट अप शुरू किया और आज वो इसी से लाखो तक कमा लेते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us