/sootr/media/post_banners/a9a43e90fcc7c390e29481af4e071e536e61ea14271e8ca265a79b9e0c434cd6.png)
महाराष्ट्र के मुंबई की रहने वाली शीरीन की कहानी ही कुछ ऐसी है की इसे जो सुनता उसकी आंख से आंसू छलक ही पड़ते है।अपनी कहानी के लिए शीरीन इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो के साथ काफी वायरल हो रही है।आइये बताते हैं आपको एक ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी।
माता-पिता का तलाक, फिर कम उम्र में हुई शादी
शीरीन ने बताया है कि जब वो काफी छोटी थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।उसके कुछ समय बाद ही उनके पिता ने शीरीन की शादी करा दी थी।इस शादी में जब शीरीन का तीसरा बच्चा हुआ तो उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और शीरीन अपन बच्चों के साथ सड़क पर आ गईं ।
लोन लिया और खुद का ऑटो खरीदा
सड़क पर आने के बाद शीरीन ने बिरयानी का स्टाल लगाने का सोचा लेकिन बीएमसी ने इसके लिए उन्हें परमिशन नहीं दी।इसके बाद शीरीन ने अपनी सेविंग्स और थोड़ा लोन लेकर एक ऑटो रिक्शा खरीदा और निकल पड़ी सडकों पर।कुछ समय तक उन्हें यह काम करने में दिक्कत आयी, लोगों ने पैसे भी कम दिए।लेकिन शीरीन ने हार नहीं मानी और आज वो एक कामयाब रिक्शा ड्राइवर हैं।
बच्चों को कराई पढ़ाई
शीरीन ने अपनी कमाई से ही अपने बच्चों को पढ़ाई कराई है।उनके बच्चों की सभी ख्वाहिश वो पूरी कर पाएं यह उनका मकसद होता है।मुंबई में शीरीन को दबंग लेडी के नाम से भी जाना जाता है।शीरीन कहतीं हैं कि औरतों को हमेशा समाज के रूल्स के हिसाब से नहीं चलना चाहिए उन्हें अपने रूल्स खुस बनाने चाहिए।