ये हौंसलों की उड़ान है: रचित ने टैटू के शौक को बनाया करियर, अब कमा लाखों रूपए

author-image
एडिट
New Update
ये हौंसलों की उड़ान है: रचित ने टैटू के शौक को बनाया करियर, अब कमा लाखों रूपए

अलीगढ़ के रचित को टेटू बनाना पसंद था। इसी को उन्होंने करियर की शक्ल दी। और अब वो इससे लाखों कमा रहे हैं। रचित ने बताया कि जब कोरोना में लोगों के पास काम नहीं था। तब भी रचित का काम नहीं रुका।

शौक को बनाया करियर

रचित को टैटू बनाने का शौक था। उन्होंने एक स्टूडियो में टैटू बनाने की ट्रेनिंग ली। उनका कहना है कि वहां पर विराट कोहली, हार्दिक पांड्या व कुणाल पांड्या जैसे सेलेब्रिटीज के टैटू डिजाइन किए जाते हैं। इस बीच वह फ्रीलांसिंग टैटू आर्टिस्ट का भी काम भी करते रहे। वह घर-घर जाकर लोगों के टैटू बनाते रहे। एक टैटब के उन्हें 3000 से 4000 रुपए मिलते थे। एक महीने में वो करीब 20 टैटू तक डिजाइन कर लेते हैं। जिससे उन्हें करीब 80 हजार से 1 लाख रुपए की कमाई हो जाती है।

टैटू का प्रचलन

भारत में टैटू डिजाइन का चलन तेजी से बढ रहा है। देखते ही देखते यह एक बड़ी इंडस्ट्री में तब्दील हो चुकी है। बाजार के जानकारों के मुताबिक इस इडंस्ट्री की सालाना रेवेन्यु करीब 20 हजार करोड़ के पार है। टैटू डिजाइन का चलन अब केवल विदेशों और बड़ शहरों तक ही सिमट कर नहीं रह गया है। बल्कि अब इसका चार्म छोटे शहरों में भी है। इसी का फायदा उठाते हुए रचित ने इसको अपना व्यवसाय बनाने की सोची और इसमें वो सफल भी हुए।

टैटू मार्केट