हार के बाद ही जीत है: लगातार असफलता मिलने के बाद अनुदीप ने किया UPSC टॉप

author-image
एडिट
New Update
हार के बाद ही जीत है: लगातार असफलता मिलने के बाद अनुदीप ने किया UPSC टॉप

UPSC का सपना इस देश के सबसे जुनुनी सपनों में से एक है। यहां मेहनत बेशुमार है। और सफल होने की उम्मीद कम। लेकिन लगातार असफलता भी अनुदीप का हौंसला नहीं तोड़ पाई। अनुदीप ने पांचवी बार में यूपीएससी की परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है। तेलगांना के रहने वाले अनुदीप ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू की और आईएएस बनने का मुकाम हासिल किया।

आसान नहीं था यूपीएससी का सफर

अनुदीप ने 2012 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी। जिसमें उन्हें असफलता मिली। निराश हुए बगैर उन्होंने दूसरा प्रयास किया तो उनकी परीक्षा पास हो गई लेकिन उन्हें आईआरएस सेवा मिली। उन्होंने आईआरएस सेवा ज्वाइन तो कर ली लेकिन उनके दिमाग में आईएएस बनने का सपना था। इसलिए उन्होंने तीसरा और चौथा प्रयास भी किया। लेकिन इन असफलताओं से अनुदीप का हौंसला नहीं टूटा। और उन्होंने पांचवे प्रयास में सफलता प्राप्त की।

फोकस लक्ष्य पर

अनुदीप का मानना है कि अगर आप नौकरी कर रहे हैं और उसके साथ यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो यह संभव है। आपको हर दिन पढ़ाई का शेड्यूल बनाना होगा और वीकेंड पर ज्यादा पढ़ाई करनी होगी। वे कहते हैं कि आपके सामने कई चुनौतियां आएंगी लेकिन आपको उन सब को पार करके लक्ष्य पर फोकस करना होगा। अगर आप हर बार अपनी कमियों को सुधारेंगे तो निश्चित रूप से यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं। हो सकता है कि इसमें कई बार निराशा मिले लेकिन हमें लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए।

हौसले की उड़ान
Advertisment