राजपुर विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मिजाज, आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा ?

author-image
Harmeet
New Update

इस आदिवासी बाहुल्य सीट पर भी कांग्रेस का एकतरफा राज है..अब तक इस सीट पर हुए 14 चुनावों में 10 बार कांग्रेस...3 बार बीजेपी और एक बार जनसंघ ने यहां से जीत दर्ज की...साल 1957 में अस्तित्व में आई इस विधानसभा सीट पर पहली बार कांग्रेस के मांगीलाल ताजसिंह ने जीत दर्ज की...साल 2018 में कांग्रेस के बाला बच्चन ने बीजेपी के देवी सिंह पटेल को मात्र 1 हजार वोटों से भी के अंतर से हराकर कमलनाथ सरकार में गृहमंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी....