जावद विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मिजाज, आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा ?

author-image
Harmeet
New Update

जावद में सीधा मुकाबला ज्यादातर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहा है...सीट पर फिलहाल बीजेपी काबिज है और MSME मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा यहां से विधायक हैं...सखलेचा की पकड़ यहां इतनी मजबूत है कि 2003 से लेकर 2018 तक लगातार 4 बार बीजेपी के टिकट पर ओमप्रकाश सखलेचा ने जीत हासिल की थी..यानी यह सीट बीजेपी का गढ़ है...जावद की सत्ता पर जहां बीजेपी पिछले 20 सालों से अंगद की तरह पैर जमाए हुए है....तो वहीं कांग्रेस आज भी अपना वनवास खत्म होने का इंतजार कर रही है....

#MOOD_OF_MP_CG2022 #MoodofMPCG