New Update
पूर्वी निमाड़ का ये इलाका कांग्रेस के गढ़ के रुप में जाता है... प्रदेश में सहकारिता के जनक सुभाष यादव के बाद इस सीट पर उनके बेटे सचिन यादव विधायक हैं...कसरावद में जनता कई मुद्दों पर परेशान है..विधायक सत्ताधारी दल पर इलाके का विकास रोकने का आरोप लगाते हैं..इस सब के बावजूद क्या है जनता का मिजाज जानने के लिए देखिए....