New Update
इंदौर-4 को इंदौर की अयोध्या कहा जाता है..उसकी वजह है दिवंगत बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह गौड़... ये सीट 1990 तक कांग्रेस के ही पाले में रही है... इंदौर चार 1967 में अस्तित्व में आई दो बार पूर्व विस अध्यक्ष और कांग्रेस नेता यज्ञदत्त शर्मा विधायक रहें..कांग्रेस का तिलस्म 1990 में कैलाश विजयवर्गीय ने तोड़ा.. इसके बाद विजयवर्गीय यहां से चुनाव नहीं लड़े.. लेकिन 1993 के बाद से पिछले तीस सालों से गौड़ परिवार काबिज है..2023 में जनता यहां किसे चुनेगी जानने के लिए देखिए....
#MOOD_OF_MP_CG2022 #MoodofMPCG