कुक्षी विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मिजाज, आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा ?

author-image
Harmeet
New Update

2018 के विधानसभा चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले हनी बघेल कुक्षी से जीतकर कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे...हनी बघेल पहली बार 2013 में यहां से विधायक बने थे..2018 में 63 हजार वोटों से बीजेपी के वीरेंद्र सिंह को हराया था...साल 2023 में कांग्रेस की तरफ से हनी बघेल तय उम्मीदवार है तो वहीं बीजेपी की तरफ से कई नाम सामने हैं...तो वहीं जयस भी इस इलाके में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवा रही है..2023 में जनता की किसे चुनेगी जानने के लिए देखिए...