टीकमगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ: चारों विधानसभा सीटों पर BJP का कब्जा, सभी MLA जीते

author-image
एडिट
New Update
टीकमगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ: चारों विधानसभा सीटों पर BJP का कब्जा, सभी MLA जीते

टीकमगढ़. द सूत्र के मध्यावधि चुनाव-2021में टीकमगढ़ जिले में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है। BJP जिले की चारों विधानसभा सीट जीत रही है। पृथ्वीपुर उपचुनाव के बाद हाल की स्थिति में बीजेपी का चारों सीट (टीकमगढ़, जतारा, खरगापुर, पृथ्वीपुर) पर कब्जा है। अगर हाल की स्थिति में चुनाव (Election) होता है तो कांग्रेस (Congress) को सभी विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा।

सभी वर्तमान विधायक जीते

1. टीकमगढ़ विधानसभा सीट (Tikamgarh Rakesh Giri) से बीजेपी के राकेश गिरी जीत रहे हैं।

2. जतारा विधानसभा सीट (Jatara Assembly Seat) पर बीजेपी के सिटिंग विधायक हरिशंकर खटीक को ही लोगों ने चुना है।

3. पृथ्वीपुर (Prithvipur) विधानसभा सीट से बीजेपी के शिशुपाल सिंह यादव जीत रहे हैं।

4. राहुल लोधी खरगापुर विधानसभा सीट (Khargapur Vidhan Sabha Seat) से जीत दर्ज कर रहे हैं।

1. टीकमगढ़- वोट प्रतिशत

72: राकेश गिरि बीजेपी जीते

27: यादवेंद्र सिंह

1: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट

62: हां, पूरी तरह से

30: नहीं, बिल्कुल नहीं

8: कह नहीं सकते

2.जतारा - वोट प्रतिशत

58: हरिशंकर खटीक बीजेपी जीते

29: आरआर बंसल

13: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट

56: हां, पूरी तरह से

35: नहीं, बिल्कुल नहीं

9: कह नहीं सकते

3.पृथ्वीपुर- वोट प्रतिशत

 शिशुपाल सिंह बीजेपी जीते

  • हाल ही में उपचुनाव में BJP के शिशुपाल सिंह ने जीत दर्ज की है।

4.खरगापुर- वोट प्रतिशत

 64: राहुल सिंह लोधी बीजेपी जीते

27: चंदा सुरेंद्र सिंह

9: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट

56: हां, पूरी तरह से

37: नहीं, बिल्कुल नहीं

7: कह नहीं सकते

BJP Khargapur Vidhan Sabha Seat Jatara Assembly Seat Tikamgarh Rakesh Giri CONGRESS Prithvipur election