सीहोर। द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में सीहोर (Sehore) जिले की 4 विधानसभा सीट में से बीजेपी (bjp) को 2018 की तुलना में 1 सीट का नुकसान हो रहा है। यानि उसकी मौजूदा 4 सीट में से 1 सीट कम हो रही है। कांग्रेस (congress) को एक सीट का फायदा हो रहा है। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 4 सीटों का हिसाब देखा जाए, अभी सभी सीटों पर (बुदनी, आष्टा, इछावर, सीहोर) बीजेपी का कब्जा है। मध्यावधि के बाद सीटों का गणित बदल रहा है। यानि अब बीजेपी की सीट 4 से घटकर 3 और कांग्रेस की 0 से बढ़कर 1 हो रही हैं।
आइए आपको बताते हैं कि सीहोर जिले में बीजेपी को किस सीट पर नुकसान हो रहा है और कांग्रेस को किस सीट पर बढ़त मिल रही है।
- बुदनी (budni)से बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान जीत रहे हैं।
1.बुदनी- वोट प्रतिशत
74: शिवराज सिंह चौहान बीजेपी जीते
20: अरुण सुभाष चंद्र
6: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
66: हां, पूरी तरह से
22: नहीं, बिल्कुल नहीं
12: कह नहीं सकते
2.आष्टा- वोट प्रतिशत
31: रघुनाथ सिंह मालवीय बीजेपी हारे
55: गोपाल सिंह इंजीनियर
14: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
36: हां, पूरी तरह से
62: नहीं, बिल्कुल नहीं
2: कह नहीं सकते
3. इछावर- वोट प्रतिशत
54: करण सिंह वर्मा, बीजेपी जीते
33: शैलेंद्र पटेल
13: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
55: हां, पूरी तरह से
31: नहीं, बिल्कुल नहीं
14: कह नहीं सकते
4.सीहोर- वोट प्रतिशत
44: सुदेश राय बीजेपी जीते
39: सुरेंद्र सिंह ठाकुर
17: अन्य
विधायक के काम से संतुष्ट
55: हां, पूरी तरह से
28: नहीं, बिल्कुल नहीं
17: कह नहीं सकते